सी.ए.ए. के नाम पर
सेक रहे सब रोटियां
आमजन को डरा-डरा कर
मतलब अपना साधना
सदियों से इस देश में
खेल है सब चल रहा
कभी किसानो को डरा कर
दंगल करवाते है उनसे
तोह कभी मासूम बच्चों को
अपना हतियार बनाते है
इनको नहीं परवाह मेरी
ये सियासतदान है बस
इनकी सियासी रोटियां
रंगी हमारे खून से
देश की स्थिरता से
इनका नहीं कोई वास्ता
जिन गरीबों की वकालत
करते नहीं ये थक रहे है
उनको गरीबी का सितम
उपहार में इनसे मिला है
आजादी के 70 साल
काट लिए हम बेगानो से
हम भारत के वासी है
ये तय करना अभी भी बाकी है
हमने जब झकझोर के इनको
सत्ता से बाहर पहुंचाया
एक-एक कर इनकी गलती
बरबस इनको याद दिलाया
फिर भी इनकी हिम्मत देखो
रोज़ नए पैतरों के संग
आ जाते हम सब के बीच
अफवाहों की चिंगारी से
देश जलाना चाह रहे है
देश गरीबों का हैं भारत
ये बतलाना चाह रहे हैं
वो भूल गए है यह धरती
देवों की धरती कहलाती है
इसका अस्तित्व मिटाने वालों का
वो हश्र देखना भूल गए है
मुट्ठी भर लोगों को भटकाकर
वो देश चलाना चाह रहे है
ये देश निरंतर बदलावों को
झेल-झेल कर
कितने फिरंगियों के खूनो से
खेल-खेल कर
अपनी तक़दीर बनता आया है
अपनी तहजीब बचाता आया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें