यह ब्लॉग खोजें

Translate

विशिष्ट पोस्ट

अयोध्या धाम

राम आएंगे अयोध्या धाम आएंगे  राम आएंगे तो खुशियां मनाएंगे  फूल माला से मैं घर को सजाऊंगी  रंगोली बना के मैं देहरी सजाऊंगी  दीपमाला बनके खुद ...

शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2019

सच्चाई ज़िन्दगी की

वो लोग बड़े खुश किस्मत है
जिसने जीवन का हर दर्द जिया
खुशियों को दामन में भर कर
गम का आलिंगन लेते है
हर गम को जीवन में जी कर
गम का सम्मान बढ़ाते है
गम कहाँ सदा रहने वाला है
यह कह कर मन बहलाते हैं
बरस दर बरस बीत गए
हर नए वर्ष में
खुशियों के गीत गाते है वो
गम के आँसू पीलेंगे हम
नैनों में उसको जी लेंगे हम
गम और खुशियों को
मिलजुल कर जी लेंगे हम
हैं भरोसा अपने आप पर तो
ठोकर को भी गले का हार बना लेंगे
जो शर्म करते थे हम पर
हमसे मिलने को तरस खाएंगे

काश जिंदगी के जद्दोजहद में
सच का आईना भी लगा लेते
हम कभी गलत न थे
अपने आप पहचान लेते
वक्त ने रुलाया था हमें
पर हर बार हिम्मत हमने
खुद से ही जुटाई
जब कभी किसी ओर हाथ बढाया
हमेशा अँधेरा ही पाया
हर ज़ख्म अपनों ने दिया
कभी ये न सोचा कि
दर्द हम भी महसूस करते है
अब क्यों जानना चाहते हो हमें
अब तो पत्थरो में
ढल गए है हम
अब कोई दर्द महसूस नहीं होता
अब तो ज़िन्दगी में बहुत दूर
निकल गए है हम.

बुधवार, 2 अक्तूबर 2019

सपनो का भारत

स्वच्छ भारत सुंदर भारत
आओ मिलकर हम बनाये
गीत खुशियों के जो गाये
मिल जुलकर हम स्वच्छता का
पाठ सबको ही पढाए
खुशनुमा माहौल होगा
साफ़ मेरा घर आँगन
हर गली हर द्वार होगा
हर चौराहे पर खुशियाँ घुमती हो
दशो दिशायें फूलो की खुशबुओं से
खिल उठा हर ओर भारत
माताए बहने स्वस्थ होंगी
फिर नया समृद्ध भारत
मिल के हम बनायेंगे.