यह ब्लॉग खोजें

Translate

विशिष्ट पोस्ट

शिक्षा

शिक्षा,  शिक्षित,  और शैक्षणिक संस्थान  ये सब आपस में ऐसे जुड़े है  जैसे एक माँ से बच्चे के हृदय के तार  जो दिखाई कभी नहीं देता  पर बच्चों के...

मंगलवार, 5 मई 2020

विपदा

ये प्रांत वीरो से सज़ा है
सब शांत है मन क्रांत है
ये भ्रान्ति है अज्ञान है
जीवन का कैसा अंत है
न कोई इसका प्रान्त है

हर ओर मन आक्रांत है
चारों दिशाएं रो रही
छाई निशा में मौन है
है कहर हर ओर ढा रही
जीवन को है झुलसा रही
कैसी तूफानी रात है

हर ओर भय ही व्याप्त है
जाने जुबां क्यों शांत है
सब दिग दिगंत आक्रांत है

मुरझाई फूलों की कलि
है शांत झुरमुट पेड़ भी
गाय विचरती मौन है
है हक्का-बक्का स्वान भी

है कैसी विपदा आई ये
हर ओर छाई मायूसी
शंका से हम सब देखते
किनसे करे व्यव्हार
किनसे छुपाए मुंह फिरे

कैसा ये दिन दिखलाएगी
हम को कहाँ ये ले जाएगी
ये वक्त ही बतलायेगा
क्या-क्या सबक सिखलाएगी।

2 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज बुधवार 06 मई 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपके सहयोग के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !!!

      हटाएं