यह ब्लॉग खोजें

Translate

विशिष्ट पोस्ट

बदलाव

जीवन के हर मोड़ पे देखो बदलाव है आता  कभी ख़ुशी तो कभी गमो का दे उपहार वो जाता  कभी धुप तो कभी छाँव है  कभी बसंत का साया  राहों में कंकड़ बिखरे...

सोमवार, 6 जनवरी 2025

बदलाव

जीवन के हर मोड़ पे देखो बदलाव है आता 

कभी ख़ुशी तो कभी गमो का दे उपहार वो जाता 

कभी धुप तो कभी छाँव है 

कभी बसंत का साया 

राहों में कंकड़ बिखरे है 

सरपट दौड़ रही है गाड़ी 

ठोकर खाने का खतरा है 

गिरकर उठना उठकर गिरना 

है जीवन की माया 

दुःख - सुख की यादे ही तो है 

जीवन की एक माला 

वक्त बदलता है हम सबको 

कभी वक्त को बदलो 

फिर देखो जीवन में कितना 

सुखद - सुकून है आता। 

2 टिप्‍पणियां: