रिश्ते की डोर विश्वास से थमती है
प्रेम से महकती है
खुशियों से चमकती है
रिश्तों से चलती है
जीवन की बगीया
रिश्ते की डोर विश्वास से थमती है
खुशियाँ हो घर आँगन में
उसके खातिर घर की लक्ष्मी
दीपक सी जलती है
पवन की सुखद एहसास
हर साँसों में भारती है
घर का हर कोना खुशियों से
महकाने के खातिर हर बला से
पहाड़ की तरह लडती है
रिश्ते की डोर विश्वास से थमती है
शक और विश्वासघात ये दोनों ऐसे कीड़े है
जो रिश्तो की डोर को कमज़ोर ही नही
तोड़ भी देते है
उसके अंदर की खुशबु सोख लेते है
बड़ी- बड़ी खुशियों को पल में निगल जाते है
जीवन की डोर थाम तो ली है
पर भरोसा रखने और निभाने
का सच्चा प्रयत्न तो करो
रिश्ता बाज़ार में बिकता नही
इसकी तोल-मोल न करो
टूट कर रह जाओगे
एक दिन ऐसा आएगा
जब रिश्तो के लिए
तरस जाओगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें