यह ब्लॉग खोजें

Translate

विशिष्ट पोस्ट

पहाड़

हमको बुलाये ए हरियाली  ए पहाड़ के आँचल  हमको छूकर जाये, बार-बार ये बादल  कभी दूर तो कभी पास ए  करते रहे ठिठोली  भोर - सांझ ये आते जाते  होठों...

शनिवार, 28 मार्च 2020

साईं

मथुरा-काशी है ब्रिजवाशी
साईं हमारे वृन्दावासी
धन्य हैं पुट्टपर्थी वासी

सोये नैना जाग गए है
दृश्य बिहंगम देख रहे है
खुद को जग में जीत रहे है

साईं साईं गीत हमारे
साईं जग में मीत हमारे
बैर को प्रेम से जीत रहे है
सोये नैना जाग गए है
दृश्य बिहंगम देख रहे है

मथुरा-काशी है ब्रिजवाशी
साईं हमारे वृन्दावासी
साईं ने सबको प्रेम सिखाया
सबको प्रेम का पाठ पढाया
जीवन को अनमोल बनाया

साईं ने मन में ज्योत जलाया
प्रेम गीत का बोल सिखाया
मधुर-मधुर मुस्कान से अपने
जग को जीत का मंत्र पढाया
मथुरा-काशी है ब्रिजवाशी
साईं हमारे वृन्दावासी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें