यह ब्लॉग खोजें

Translate

विशिष्ट पोस्ट

शिक्षा

शिक्षा,  शिक्षित,  और शैक्षणिक संस्थान  ये सब आपस में ऐसे जुड़े है  जैसे एक माँ से बच्चे के हृदय के तार  जो दिखाई कभी नहीं देता  पर बच्चों के...

रविवार, 29 मार्च 2020

संकल्प

कोरोना का कहर
सारे विश्व पर ऐसा पड़ा
मानवता है काँप रही
जीवन हर पल भांप रही
अनहोनी अनजाने डर से
हर कोई सहमा बैठा है

जीवन की इस कठिन घड़ी में
देव दूत बनकर आया है
हर पल हर क्षण भाग रहा है
सबको खुशियां बाँट रहा है

फिर भी क्यों तुम भाग रहे हो
डरे-डरे सहमे-सहमे से
मैं मैदान में डटा हुआ हूँ
कोरोना को डरना ही होगा
पहले मुझसे लड़ना होगा

तुमतो घर पर बैठे हो
कुछ अपनों के संग
खड़े यहाँ विपदा में हम
अपनों से है दूर
है परिवार हमारा भी
पर पुरे दिन बात नहीं
कोई नहीं सन्देश

फिर भी हमने ठान लिया है
अपनेपन को जान लिया है
जीत हमारी पक्की होगी
ऐसा एक संकल्प लिया है

ऐसे दुश्मन से जूझ रहे है
अंत का जिसका भान नहीं है
लड़कर कितना जीतेंगे हम
इसक हमें कोई ज्ञान नहीं
फिर भी हमें डट कर लड़ना है
कोरोना को परास्त करना है

हम सबका है वादा देश से
विजय विजय विजय
बस यही नारा हम सबका
हारेगा कोरोना हम सब से
जीतेगा विश्वास हमारा। 

4 टिप्‍पणियां: