यह ब्लॉग खोजें

Translate

विशिष्ट पोस्ट

प्रियतम

हे प्रियतम तुम रूठी क्यों  है कठिन बहुत पीड़ा सहना  इस कठिन घड़ी से जो गुज़रा  निःशब्द अश्रु धारा बनकर  मन की पीड़ा बह निकली तब  है शब्द कहाँ कु...

शनिवार, 5 जून 2021

प्यारा पप्पी

प्यारा पप्पी देता झप्पी
गुड़िया के मन को वह भाता
गुड़िया के संग-संग वह खेले 
ठुमक-ठुमक के आए जाए 

लोट-पोट हो गुड़िया रानी 
पप्पी को करती ही झप्पी 
सुबह सवेरे उठकर गुड़िया 
पप्पी को है सैर कराती 

गुड़िया और पप्पी का रिश्ता 
जैसे दोनों भाई - बहन हो 
पप्पी के संग मिलकर गुड़िया 
रोज नए करतब करती है 

प्यारा पप्पी देता झप्पी
बच्चों के मन को वह भाता 
बच्चों के संग खेल-खेलकर 
पप्पी भी पुलकित हो उठता. 


2 टिप्‍पणियां: