आओ मिलकर दिया जलाए
गीत ख़ुशी के हम सब गाये
अंधकार को दूर भगाए
बैर को प्रेम से आज हराए
हर दिल में एक आस जगाये
आओ मिलकर दिया जलाए
हर दिल में विश्वास जगाये
स्याह रात की काली छाया
समझो अब मिटने वाला है
करुणा की इस कठिन घडी का
आज अंत आने वाला है
आओ मिलकर दिया जलाए
अंधकार की तिमिर घटा को
अपने दिल से दूर भागो
डर के जीना डर कर मरना
कब तक ऐसे जी पाओगे
आओ मिलकर दिया जलाए
द्वार खोलकर तुम देखो तो
बाहर बड़ी भली दुनिया है
देखो तुम इतिहास उठाकर
रक्तपात और नफरत से
कोई जीत न पाया है
आओ मिलकर दिया जलाए
सब मिलकर के खुशियाँ बाटें
अपने घर भी खुशियाँ लाए
जब मिलकर रहना सीखोगे
मर्म ख़ुशी का तब समझोगे
आओ मिलकर दिया जलाए....
गीत ख़ुशी के हम सब गाये
अंधकार को दूर भगाए
बैर को प्रेम से आज हराए
हर दिल में एक आस जगाये
आओ मिलकर दिया जलाए
हर दिल में विश्वास जगाये
स्याह रात की काली छाया
समझो अब मिटने वाला है
करुणा की इस कठिन घडी का
आज अंत आने वाला है
आओ मिलकर दिया जलाए
अंधकार की तिमिर घटा को
अपने दिल से दूर भागो
डर के जीना डर कर मरना
कब तक ऐसे जी पाओगे
आओ मिलकर दिया जलाए
द्वार खोलकर तुम देखो तो
बाहर बड़ी भली दुनिया है
देखो तुम इतिहास उठाकर
रक्तपात और नफरत से
कोई जीत न पाया है
आओ मिलकर दिया जलाए
सब मिलकर के खुशियाँ बाटें
अपने घर भी खुशियाँ लाए
जब मिलकर रहना सीखोगे
मर्म ख़ुशी का तब समझोगे
आओ मिलकर दिया जलाए....
Nice lines
जवाब देंहटाएंThankyou very much :)
हटाएं