दीपों का त्योहार बड़ा है
पावन ये संसार मेरा हैं
जग का हर अंदाज़ नया है
हर घर में पकवान नया है
दीपों का त्योहार बड़ा है
फूलझड़ियों और लड़ियों से तो
सारा अब बाज़ार अटा हैं
फ्रूट-मिठाई खेल-खिलौने
रंग-बिरंगे फूलों से
देखों अब बाज़ार सजा हैं
दीपों का त्योहार बड़ा है
पावन ये संसार मेरा हैं
जग का हर अंदाज़ नया है
हर घर में पकवान नया है
दीपों का त्योहार बड़ा है
फूलझड़ियों और लड़ियों से तो
सारा अब बाज़ार अटा हैं
फ्रूट-मिठाई खेल-खिलौने
रंग-बिरंगे फूलों से
देखों अब बाज़ार सजा हैं
दीपों का त्योहार बड़ा है
रंगोली हर घर की शोभा
हैं प्रतिक ये दीपक मेरा
सच्चाई की जीत का
दीपों का त्योहार बड़ा है
दीपक से घर सजता है पर
रौशन होता मन का कोना-कोना
रंग -बिरंगे खिलौने पाकर
बच्चे खुश हो जाते है
दीपों का त्योहार बड़ा है
ये पावन त्योहार हमारा
ढेरों बातें सिखलाता है
जीवन की हर कठिन घडी में
मुस्काना सिखलाता है
दीपों का त्योहार बड़ा है
सत्य की जीत पर
हर घडी हर दीप पर
आपका अधिकार है
मुस्कुराओ गले लगाओ
ज़िन्दगी हँस कर बिताओं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें