यह ब्लॉग खोजें

Translate

विशिष्ट पोस्ट

पापा

पापा मेरे सपनों का वो प्रतिबिम्ब है  जो हमारे हर सपने को पूरा करते है  हमारी हर जिज्ञासा को पूरा करते है  हमारे लड़खड़ाते कदम को हाथों से संभा...

शनिवार, 8 मई 2021

मैं नन्ही परी

मैं नन्ही परी जादू की छड़ी
मुस्कान सदा दे जाउंगी

मैं रोज तेरे सपनों में आकर 
आँखों से नींद चुराउंगी 

हूँ आज यहाँ कल दूर देश 
मैं पंख लगा उड़ जाउंगी 

अपनी मिट्टी की खुशबु को 
परदेश में भि फैलाउंगी 

मैं जाऊ जहाँ सबको अपना 
खुशियों का मंत्र बताउंगी

मैं नन्ही परी जादू की छड़ी
सब ओर ख़ुशी फैलाउंगी  

माँ की ममता आंचल की छावं 
माँ की खुशियाँ  मेरी मुस्कान .


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें