मेरी कविता, मेरी अभिव्यक्ति
हमको बुलाये ए हरियाली ए पहाड़ के आँचल हमको छूकर जाये, बार-बार ये बादल कभी दूर तो कभी पास ए करते रहे ठिठोली भोर - सांझ ये आते जाते होठों...
आदमी है आदमी से आज परेशान
हर आदमी अंदर से है डरा-डरा
कब कौन ऐसा मिल जाये
जो ठग के ले जाये सब कुछ
हर बात पर है धरना का ख़ौफ़
राह रोककर खड़े हो गए
सबकुछ अस्त-व्यस्त कर डाला
ज़िन्दगी को संवार सकते नहीं
बिगाड़ने पर आतुर हर दम रहते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें