मेरी कविता, मेरी अभिव्यक्ति
पापा मेरे सपनों का वो प्रतिबिम्ब है जो हमारे हर सपने को पूरा करते है हमारी हर जिज्ञासा को पूरा करते है हमारे लड़खड़ाते कदम को हाथों से संभा...
देखो बसंत आया है
सबके मन को भाया है
चारो ओर रंग-बिरंगे फूल खिले है
मौसम भी सुहाना है
मन मुस्कुरा रहा है
तन झूमने को करता
रंग-बिरंगे गुलाल लेकर
बच्चे इधर-उधर है डोले
कभी किसी के सर पर डाले
तो कभी किसी को बाँहों में भर ले
आया बसंत आया
सबके मन को भाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें