होके मायूस ज़िन्दगी से
यूँ न निराश होइये
ज़िन्दगी के चिराग का
आँधियों से सामना
तो ज़िन्दगी का अटूट हिस्सा है
अगर मुसीबत में भी
हौसला बरक़रार रखा तो
मुसीबतों के आग में तपकर
कुंदन बनकर निखरोगे
हम सीखते हैं उलझनों से
हर ठोकर हमें और मजबूत बनाती हैं
ज़िन्दगी को जीने का
एक नया सबक दे जाती हैं
गैर और अपनों का
फर्क समझाती हैं
रिश्तों के डोर को
और मजबूत बनाती हैं
जीवन के उतार-चढ़ाव का
नाम ही ज़िन्दगी हैं
जब गैरों के दुःख से भी
आँख में आँसू छलक आए
जब खुद पर मुसीबत आए तो
दिल को चट्टान की तरह
मजबूत बनाकर रखना
हम सब ज़िन्दगी के रंगमंच पर
अपना-अपना किरदार निभाने आए हैं
फिर क्यों न अपने किरदार को
पुरे मन से निभाए
ज़िन्दगी के खूसूरत रंगों को
खूबसूरती से सजाए
अपने पीछे कुछ यादगार लम्हे
अपनों को दे के जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें