यह ब्लॉग खोजें

Translate

विशिष्ट पोस्ट

सपने

आँखों में सपने थे  ढेरो अरमान थे दिल में  कुछ अलग करने की  हमने भी ठानी थी  सपने बड़े बड़े थे  पर साधन बहुत सीमित थे  मंज़िल आँखों के सामने थी ...

बुधवार, 27 जनवरी 2021

मैं

रात की  काली घटा ने
घेरकर मेरी छंटा को

धुंध सा धुंधला किया 
सब तेज उसमे खो गया 

मैं निरंतर बादलों में 
घिरकर खोया सा रहा 

मैं कभी रोया नहीं 
मैं कभी सोया नहीं 

हर कदम हमने बढाई 
रौशनी कि ओर ही 

मेहनत से डरकर कभी भी 
कर्म पथ छोड़ा नहीं 

जाऊ जिस भी राह मैं 
हर राह पर रोड़ा मिला 

हर कोई मुझको आजमाता 
हर दिन नए संघर्ष से नाता हमारा 

वक़्त भी लेती परीक्षा सब्र का 
है कठिन ये वक़्त 
मेरे इम्तिहान का...
 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें