यह ब्लॉग खोजें

Translate

विशिष्ट पोस्ट

शिक्षा

शिक्षा,  शिक्षित,  और शैक्षणिक संस्थान  ये सब आपस में ऐसे जुड़े है  जैसे एक माँ से बच्चे के हृदय के तार  जो दिखाई कभी नहीं देता  पर बच्चों के...

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

जादूगर

जादूगर आता है 
जादू दिखाता है
बच्चों को हँसाता है 
खूब तारीफ पाता है 

जादूगर  का कमाल देख
बच्चे हो या बूढ़े 
सब गदगद हो जाते हैं 
तालियाँ भी खूब बजती है 

पर कुछ बच्चे घर जाकर
हो जाते उदास 
काश वो जादू कर पाते 
खुद पे जादू आजमाते 

पर भोले भाले बच्चे 
 एक भी जादू कर नहीं पाते  
समझाते फिर दादा जी 
बच्चों मन छोटा मत करना 

जब तुम भी बड़े हो जाओगे 
फिर तुम भी जादू कर पाओगे 
अच्छा दादा वो कैसे 

नई पढाई नया तरीका 
लेकर तुमको आना है 
मिलजुलकर अपने भारत का 
नया स्वरुप बनाना है 

बच्चे तुम हो भविष्य देश का 
तुमको एक इंसान बनाना 
ये जादू से कम है क्या':::::?

 

4 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत हि सुन्दर भावों को प्रभावी शब्द दिए हैं आपने.खूबसूरत रचना

    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है
    https://sanjaybhaskar.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" शनिवार 23 अक्टूबर 2021 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद! !

    जवाब देंहटाएं