यह ब्लॉग खोजें

Translate

विशिष्ट पोस्ट

प्रियतम

हे प्रियतम तुम रूठी क्यों  है कठिन बहुत पीड़ा सहना  इस कठिन घड़ी से जो गुज़रा  निःशब्द अश्रु धारा बनकर  मन की पीड़ा बह निकली तब  है शब्द कहाँ कु...

शनिवार, 14 अगस्त 2021

सावन की आहाट

वो मेरा सोलह सावन
वो मेरा प्यारा दामन
वो मीठी - मीठी यादें 

वो जीवन की सच्चाई 
कुछ कड़वी कुछ खट्टी
पर है वो कितनी सच्ची 

वो हम दोनों की चाहत 
वो अपनेपन  की आहट 
जो हमको देती राहत 

है बीते कितने सावन 
पर फिर भी ऐसा लगता 
ये  पहला मेरा सावन

हो दुनियाँ भर की खुशियाँ 
तेरे - मेरे दामन में 
तुम यूं ही हंसते रहना 
जीवन की हर राहों में.   

4 टिप्‍पणियां: