जीवन पथ है, ढुलमुल रथ है
पथ पर कंकड़ ढेर मिलेंगे
जीवन पर्याप्त वहन करना
बस मंद गति चलते रहना
खाना-पीना-सोना-जगना
जल-सा चंचल बहते रहना
जीवन पथ है, ढुलमुल रथ है
पथ पर कंकड़ ढेर मिलेंगे
जीवन पर्याप्त वहन करना
बस मंद गति चलते रहना
खाना-पीना-सोना-जगना
जल-सा चंचल बहते रहना
जीवन पथ है, ढुलमुल रथ है
कांच-सा कोमल तन-मन मेरा
ठोकर की भरमार यहाँ है
प्रेम-द्वेष और विरह मिलन का
संगम हैं संसार ये मेरा
जीवन पथ है, ढुलमुल रथ है
धुप-छांव से आते जाते
सुख-दुःख का संगम जीवन है
आपा-धापी होड़ लगी है
सबको पीछे छोड़ चले हम
नियति की गति तोड़ चले हम
खुद से खुद को भूल चले हम.
खुद से खुद को भूल चले हम.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें