यह ब्लॉग खोजें

Translate

विशिष्ट पोस्ट

प्रियतम

हे प्रियतम तुम रूठी क्यों  है कठिन बहुत पीड़ा सहना  इस कठिन घड़ी से जो गुज़रा  निःशब्द अश्रु धारा बनकर  मन की पीड़ा बह निकली तब  है शब्द कहाँ कु...

गुरुवार, 21 जनवरी 2021

मेट्रो की सवारी

मेरे शहर में आ गई
मेट्रो की सवारी

बस का धक्का - मुक्का छूटा 
छूटा पीछा सड़क की जाम से 

मेट्रो से हम झटपट पहुंचे 
शहर का कोना - कोना घुमा 

झटपट आती झटपट जाती 
झटपट सबको घर पहुंचाती 

सबका टाइम बचाती  मेट्रो 
साफ - सफाई भी सिखलाती 

वक़्त पे आना वक़्त पे जाना 
वक़्त का मोल सिखाती मेट्रो 

बच्चों के मन को भाती  मेट्रो
शहर का सैर कराती मेट्रो।   
 

2 टिप्‍पणियां: