यह ब्लॉग खोजें

Translate

विशिष्ट पोस्ट

पापा

पापा मेरे सपनों का वो प्रतिबिम्ब है  जो हमारे हर सपने को पूरा करते है  हमारी हर जिज्ञासा को पूरा करते है  हमारे लड़खड़ाते कदम को हाथों से संभा...

गुरुवार, 7 दिसंबर 2023

कुछ देर

 यादो को सुलाने में कुछ देर तो लगती है 

ख्वाबो को भुलाने में कुछ देर तो लगती है 

दिल को समझाने में कुछ देर तो लगती है 

आपकी यादों से दूर जाने में कुछ देर तो लगती है 

अपनी मासूमियत को छुपाने में कुछ देर तो लगती है 

दिल में जलते थे प्रेम के दीये उसे बुझाने में कुछ देर तो लगती है 

हम हैं अभी अधूरे-अधूरे से 

अपने आप को मुक़म्मल करने में कुछ देर तो लगती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें