यह ब्लॉग खोजें

Translate

विशिष्ट पोस्ट

पहाड़

हमको बुलाये ए हरियाली  ए पहाड़ के आँचल  हमको छूकर जाये, बार-बार ये बादल  कभी दूर तो कभी पास ए  करते रहे ठिठोली  भोर - सांझ ये आते जाते  होठों...

बुधवार, 19 अप्रैल 2017

साईं हमारे

शत शत नमन तुम्हें साईं बाबा
सत्य साईं हैं नाम तुम्हारा
पुट्टपर्थी अवतारा
तुम हो प्रभु साईं प्रेम अवतारा
दुखी दरिद्र के तारणहारा!

शत शत नमन तुम्हें साई बाबा
साईं हमारे नाम तिहारे
कर दे बेड़ा पार हमारा
प्रभु आप कृपा कुछ ऐसा करो
हर दिल में भक्ति की ज्योति जले!

शत शत नमन तुम्हें साईं बाबा
साईं हमारे हम साईं के
ऐसा प्रेम हमारा
साईं कृपा अद्भुत मिल जाए
प्रेम से साईं को जो भी पुकारे!

शत शत नमन तुम्हें साईं बाबा
साईं सदा हैं पास हमारे
ऐसा हैं विश्वास हमारा
साईं का नाम पुकार सदा
अब करले बेड़ा पार!


साईं राम साईं राम!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें