यह ब्लॉग खोजें

Translate

विशिष्ट पोस्ट

पहाड़

हमको बुलाये ए हरियाली  ए पहाड़ के आँचल  हमको छूकर जाये, बार-बार ये बादल  कभी दूर तो कभी पास ए  करते रहे ठिठोली  भोर - सांझ ये आते जाते  होठों...

शनिवार, 5 सितंबर 2020

माँ भारती

भारत माँ के लाल तुझे
सत् कोटि नमन करती हूँ
तू जिए हजारो साल 
तुझे सत् कोटि नमन करती हूँ 
अपनी भी धड़कन तुझको 
मैं आज समर्पित करती हूँ 
आ जाऊं माँ के काम 
ये अर्ज सदा करती हूँ 
भारत माँ के लाल तुझे 
सत् कोटि नमन करती हूँ
तुम आये माँ के काम
तुझे सत् कोटि नमन करती हूँ.

2 टिप्‍पणियां: