यह ब्लॉग खोजें

Translate

विशिष्ट पोस्ट

अयोध्या धाम

राम आएंगे अयोध्या धाम आएंगे  राम आएंगे तो खुशियां मनाएंगे  फूल माला से मैं घर को सजाऊंगी  रंगोली बना के मैं देहरी सजाऊंगी  दीपमाला बनके खुद ...

बुधवार, 9 सितंबर 2020

अनाम रिस्ता

ये कैसे दिन है , जो तेरे बिन है
सांसों में अपने चाहत की धुन है
तन्हाईओं की खामोश रातें
दिन सूना -सूना  चंचल निगाहें
जीवन पर भारी ये गमगीन राहें 
बेमौत मरने की ये क्या दवा है 
मुझे तुझको खोने की ये क्या सज़ा है 
मेरी आँखें नाम है  दिल मेरा गमगीन 
किसे मैं बताऊ कि जाने से तेरे 
हमें गम भी उतना फिकर जितनी तुमको 
फर्क सिर्फ ये है कि वो संग तेरे 
विरह में तो हम है 
है नाम आपके रिश्ते का 
बदनाम हम है 
हमें नाम देकर जो अपना बनाते 
आज पत्थरों से न हम पिटे जाते 
हमें छोड़कर क्यों यैसी सजा दी 
मै अपनी विरह को क्या नाम दूँ 
सजा और दूँ या फिर प्यार दूँ 

2 टिप्‍पणियां: