यह ब्लॉग खोजें

Translate

विशिष्ट पोस्ट

अयोध्या धाम

राम आएंगे अयोध्या धाम आएंगे  राम आएंगे तो खुशियां मनाएंगे  फूल माला से मैं घर को सजाऊंगी  रंगोली बना के मैं देहरी सजाऊंगी  दीपमाला बनके खुद ...

शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

अकेलापन

अकेलेपन के एहसास ने
हमें अंदर तक हिला दिया
चिंतन जो अभी शुरू हुई थी 
ब्रेक उसपर लग गया 


तुम्हारी यादों से कबतक 
मन को बहलाऊंगी
रेत  के शहर में 
प[पानी कहाँ से ढूंढ पाऊँगी 

प्यास आँखों की तो बुझ पाती नहीं 
अपने गले को कहाँ से तर कर पाऊँगी 
यह जिंदगी तो बस अकेलेपन से 
एकांत की ओर चलने वाली एक यात्रा है 

यह यात्रा तो निरंतर चलती रहती है 
पथ और पथिक का रिस्ता भी 
अनबरत चलता रहता है 
कभी मौन तुमसे बातें करता है 
तो कभी मौन मुझसे भी कुछ कहता है    

4 टिप्‍पणियां: