हमने हमेशा मुश्किलों में जीतना सीखा
हमने मिलकर जब कोई राह निकली है
मुश्किल भी हमसे हिम्मत हारी है
एकता ही बल हमारा कृषक ही संबल हमारा
है सपना अपना आत्मनिर्भर भारत का
जब सामने नायक खड़ा हो हिम्मत सबमे आता है
मुश्किलों के दौड़ में हर कोई कुछ है सोंचता है
थोड़ा - थोड़ा सोंचलो मुश्किलों को लाँघ लेंगे
है सपना अपना आत्मनिर्भर भारत का
आत्मनिर्भर भारत का सपना हम साकार करेंगे
सपने को पूरा करने को हर मुश्किल को पार करेंगे
छोड़ो मझधार की बाते अब तो खुद को
इस पार या उस पार करेंगे
है सपना अपना आत्मनिर्भर भारत का
हर किल्लत को सह लेंगे आंशुओं को भी पी लेंगे
आज जो मुसीबत आई है
इससे भी देश का बेडा पार करेंगे
है सपना अपना आत्मनिर्भर भारत का
आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करेंगे
माँ भारती पर जो भी नजर उठाएगा
उसका भी संहार करेंगे
हमने खाई है कसम
आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें