यह ब्लॉग खोजें

Translate

विशिष्ट पोस्ट

पापा

पापा मेरे सपनों का वो प्रतिबिम्ब है  जो हमारे हर सपने को पूरा करते है  हमारी हर जिज्ञासा को पूरा करते है  हमारे लड़खड़ाते कदम को हाथों से संभा...

सोमवार, 22 जून 2020

गिरना - संभलना

गिरना भी अच्छा 
गिरकर सम्भलना भी अच्छा 
संभलकर चलना है सीखा 
मुसीबतों के दौर में ही 
अपनों की पहचान होती है 
जब वक़्त आता है बुड़ा 
तभी अपनों और परायों में 
फर्क समझ आता है 
गिरकर ही सीखते है हम 
सम्भलकर -सम्भलकर चलना 
जिंदगी हर कदम 
एक नया सबक दे जाती है
 कब कौन कहाँ किसको 
मंजिल मिल जाती है 
थककर न कभी रूकना 
चलना है निरंतर चलना 
गम और ख़ुशी की 
हर दौर से है गुजरना 
जिंदगी की जंग को 
हर हाल में है जीतना। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें