सुबह हुई है तो शाम का आना भी तय है
फूल खिलने के बाद उसका मुरझाना तय है
फूल को खिलके डाल से उतर जाना तय है
जैसे जन्म लिया है तो मरना भी तय है
आया जो सावन तो पतझड़ भी तय है
खनकती हुई हंसी के पीछे आंसू का संच हैं
आज ख़ुशी है तो कल्ह रुदन भी तय है
की है प्रगति की चाहत तो विनाश भी तय है
हमने बनाई है खुशिओं से दूरियां
तो हमारा सिसकना भी तय है
हमने अपनी धरोहर को छोड़ा है
तो हमारा भटकना भी तय है
अपनी सभय्ता को समझने में हमने भूल की है
उस भूल का भुगतान तो करना ही होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें