यह ब्लॉग खोजें

Translate

विशिष्ट पोस्ट

शिक्षा

शिक्षा,  शिक्षित,  और शैक्षणिक संस्थान  ये सब आपस में ऐसे जुड़े है  जैसे एक माँ से बच्चे के हृदय के तार  जो दिखाई कभी नहीं देता  पर बच्चों के...

गुरुवार, 30 मार्च 2017

पापा

यह छोटा सा शब्द
क्षितिज से भी बड़ा है
हैं पापा जिसका नाम
कंधो पे पूरे परिवार
की जिम्मेदारी
और आँखों में उनके लिए
ढेरों हैं सपने
चेहरे पे हमेशा बच्चो के लिए
हंसी ही होती हैं
बच्चों की हर परेशानी को
हंसकर उठाते हैं
जिनका पूरा संसार
अपने बच्चों में समाया हैं
बच्चों के ही सुख में हमेशा
अपना सुख पाया हैं
अपनी हर सांस को पापा
बच्चों पर लुटाते हैं
कभी कठोर तो कभी
मोम बन जाते हैं
अपनी भूमिका हर रूप में निभाते हैं पापा
अपने बच्चों को हौसले का पाठ पढ़ाते हैं पापा
जिनकी वजह से हर बच्चे की
दुनिया जगमगाती हैं
उस शख्स का नाम हैं पापा
पहली बार धरती पर कदम रखने से लेकर
जीवन की कठिनाईयों तक सफ़र तय करने में
हर यादगार पल निभाते हैं पापा
जिनकी याद हमेशा मन को खुश कर देती हैं
बच्चों के जीवन का वह एहसास है पापा!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें