यह ब्लॉग खोजें

Translate

विशिष्ट पोस्ट

प्रियतम

हे प्रियतम तुम रूठी क्यों  है कठिन बहुत पीड़ा सहना  इस कठिन घड़ी से जो गुज़रा  निःशब्द अश्रु धारा बनकर  मन की पीड़ा बह निकली तब  है शब्द कहाँ कु...

शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

प्रहरी

प्रहरी हूँ मैं भारत माँ का 
माँ की रक्षा करते करते 
हँसते हँसते ही जाऊंगा 
अपने शौर्य की गाथा को 
स्वर्णाक्षरों में अंकित करके 
नाम देश का रौशन करना 
अपना एक है लक्ष्य 

प्रहरी हूँ मैं भारत माँ का 
हमसब सीमा पर डटकर माँ 
तेरी ाँ पैर मिट जाऊंगा 
तेरा शीश न झुकने देंगे 
तेरे अंशु की कीमत हम 
कतरा कतरा खून से लेंगे 
प्रहरी हूँ मैं भारत माँ का 
माँ की रक्षा करता रहूँगा 

2 टिप्‍पणियां: