यह ब्लॉग खोजें

Translate

विशिष्ट पोस्ट

सपने

आँखों में सपने थे  ढेरो अरमान थे दिल में  कुछ अलग करने की  हमने भी ठानी थी  सपने बड़े बड़े थे  पर साधन बहुत सीमित थे  मंज़िल आँखों के सामने थी ...

रविवार, 21 मई 2017

आनंद

आनंद हो तुम आनंद रहो
आनंद हो तेरा हर सपना
आनंद हो तेरा घर अपना
आनंद से तुम आनंद चले
आनंद पे फिर तुम आ पहुंचे
आनंद हो जीवन का सपना.

आनंद हो तुम आनंद रहो
आनंद हो तेरा हर रिश्ता
आनंद से सुबहो-शाम ढले
आनंद से हर दिन-रात कटे.

आनंद हो तुम आनंद रहो
आनंद हो जीवन की राते
आनंद हो जीवन की बाते

आनंद हो सारी  सौगाते!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें