यह ब्लॉग खोजें

Translate

विशिष्ट पोस्ट

प्रियतम

हे प्रियतम तुम रूठी क्यों  है कठिन बहुत पीड़ा सहना  इस कठिन घड़ी से जो गुज़रा  निःशब्द अश्रु धारा बनकर  मन की पीड़ा बह निकली तब  है शब्द कहाँ कु...

सोमवार, 29 मई 2017

जीवन पथ

तुम जीवन पथ पर
निरंतर आगे बढ़ते रहो
कहीं पत्थर कही कंकड़
कहीं गहरी मिलेगी खाई भी
कही ठोकर कहीं उलझन
कहीं विश्वास के भी घात का
सहना पड़ेगा दंश भी
गैरों से भी अपनों की खातिर
अपमान के कुछ घूँट भी पीने पड़ेंगे
जीवन के झंझावात में
राही जो हैं तूफ़ान में
डटकर खड़ा रहता सदा
सफलता की सीढियां अक्सर
वही चढ़ता सदा
पैरों में थे जख्म फिर भी
चल दिए तूफ़ान में
मंजिलों की चाह में
राह फिर दिखता कहाँ
अनगिनत पत्थर मेरे पावों से
यूँ टकराए थे
जैसे हमको चूर-चूर करके
वो चले जायेंगे
पर हमारा बाल भी बांका नहीं
वो कर सका
तुम जीवन पथ पर

निरंतर आगे बढ़ते रहो!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें