यह ब्लॉग खोजें

Translate

विशिष्ट पोस्ट

प्रियतम

हे प्रियतम तुम रूठी क्यों  है कठिन बहुत पीड़ा सहना  इस कठिन घड़ी से जो गुज़रा  निःशब्द अश्रु धारा बनकर  मन की पीड़ा बह निकली तब  है शब्द कहाँ कु...

शनिवार, 27 मई 2017

साईं कृपा

हे शिव शंकर प्रिये साईं शंकर
घर में हमारे आप पधारों
दिल में मेरे प्रभु बस जाओ
और न हमको राह तकाओ.

वर्षों से हैं आपकी इच्छा
देखे निज आँखों से प्रभु को
रूप तुम्हारा कितना विलक्षण
चर्चा कर मन हर्षित होता
देख प्रभु क्या होगा.

हे शिव शंकर प्रभु साईं शंकर
दर्शन दे दो साईं शिव शंकर
जीवन के उलझन से हमको
कर दो प्रभु जी पार
प्रभु जी तुम हो खेवन हार सबके
तुम हो खेवन हार.

हे शिव शंकर प्रभु साईं शंकर
बेड़ा पार लगाओ प्रभु
जीवन नैया पार लगाओ प्रभु
सेवा का मौका बार-बार दो
हमें मजबूत बनाओ प्रभु

हे साईं प्रभु हे साईं प्रभु!!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें