था सांझ का पहर
मैं टेहेल रही थी इधर उधर
चिड़ियों के घोसले में मची
थी कुछ हलचल
आकाश में बिजली कड़क रही थी
तूफान आने को बेताब था
मौसम हर पल बदल रहा था.
था सांझ का पहर
हर ओर था चहल पहल
चिड़ियों की झुंड अपने
घोसले की ओर लौट चली थी
खेतो से मजदुर भी घर की ओर
जाने के लिए तैयार थे
बागों में शांति छाने लगी
थी.
था सांझ का पहर
मन में मची थी उथल-पुथल
जाऊ अपने मंजिल की ओर
या घर को लौट चलू
मैं तो मनाने चली थी उसे
पर अपना मन ही इतना बोझिल
था
तो क्या मैं मना पाऊँगी
उसे अपने दिल की बात
अपने शब्दों में बता पाऊँगी.
था सांझ का पहर
मन में मची थी उथल-पुथल
कोई रुक कर क्यों है जाता
जब हमे मनाना ही नही आता.
कैसे मैं दिल की बात उन तक पहुंचाऊं
खुद पंछी बन जाऊ
या उनको पंछी बनकर
अपनी मुट्ठी में कैद कर लूँ
ताकि हर सांझ के पहर में
हम दोनों चिड़ियों सा चहचहाऐ
कलरव करे ओर जी भर के गाएं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें