यह ब्लॉग खोजें

Translate

विशिष्ट पोस्ट

अयोध्या धाम

राम आएंगे अयोध्या धाम आएंगे  राम आएंगे तो खुशियां मनाएंगे  फूल माला से मैं घर को सजाऊंगी  रंगोली बना के मैं देहरी सजाऊंगी  दीपमाला बनके खुद ...

शुक्रवार, 26 मई 2017

गंगा की लहरे

चिड़ियों की गूंज से नाचे मन मोड़ मोरा
भोड़ भई चांदनी सर पर हैं डोल रही
गंगा किनारे कुछ चहल-पहल हैं मची
गंगा में डुबकी लगाने जुट गई भीड़ भारी
न राग द्वेष मन में ना बैर भाव मन में
सब मगन हैं अपने धुन में
गंगा की लहरे कदाचित कंप कंपाती सी निकलती
हमें डुबकी लगाते देख लहरे भी मदमदाती ऐसे
दे आशीष हम सभी को खुश हैं गंगा मैया जैसे
गंगा में डुबकी लगाकर भूल सब मैनर गए
पवित्रता की दे दुहाई गंगा को मैला किया
ज़िन्दगी अपनी सवारी माँ का आँचल मैला कर
शाम को दीपक जलाकर दे दुहाई भक्ति की
पर हमारा दोष जल सकता नहीं इन दीपकों से
हमें तो मिलकर उठाना स्वछता का संकल्प हैं
गंगा मैया स्वच्छ होगी
स्वच्छ अपना देश होगा
अब न दो तुम कोई नारा
अब हमें करके दिखाना

पूरा इस संकल्प को!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें