पूरे दिन का दर्पण बनकर
सूर्य देवता दर्शन देते
हंसी ख़ुशी दिन कि शुरुआत
करने का पैगाम हैं देते
मधुर-मधुर मुस्कान से उनके
रोम-रोम पुलकित हो उठता
पर हर दिन कि दिनचर्या में
माँ की डांट ज़रूरी
कितनी जल्दी उठ जाओ पर
फिर भी माँ हैं कहती
मेरी कभी न सुनते हो
सूर्य देवता तुम आने में
थोड़ी देर तो कर दो
माँ कि विनती तुम सुनते हो
मेरी भी तो सुन लो
हम बच्चे हैं भोले-भाले
सीधे सच्चे मन के अच्छे
रोज़ डांट है खाते
हर दिन तो तुम वक्त पे आना
पर सन्डे को लेट हो जाना
हम इतना बस चाहे
पर माँ के डर से हम बच्चे
कभी बोल न पाते!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें