यह ब्लॉग खोजें

Translate

विशिष्ट पोस्ट

शिक्षा

शिक्षा,  शिक्षित,  और शैक्षणिक संस्थान  ये सब आपस में ऐसे जुड़े है  जैसे एक माँ से बच्चे के हृदय के तार  जो दिखाई कभी नहीं देता  पर बच्चों के...

बुधवार, 1 फ़रवरी 2017

एक लड़की

एक लड़की छोटी नन्ही-सी
वो थोड़ी भोली-भाली सी!

आँखों में सपने उसके
हैं चाँद और तारे जैसे
हैं चाहत उसकी हर पल
ढेरों सारी ख़ुशियों की


रहती है मस्त मगन में
कुछ सोच में या उलझन में
करना है कुछ भी अच्छा
पर करना क्या हैं उसको
है करना जो भी उसको
पर करना है बस अच्छा

मंज़िल मुट्ठी में होगी
हैं साहस उसमें उतनी
सपनों में रंग है इतने
कि इन्द्रधनुष बन जाए

चाहत है उसकी इतनी
कि जब मंज़िल पे पहुँचे
तो एक मकाम बन जाए
जिस मकाम को पाने कि
हर लड़की सपना पाले

एक लड़की छोटी नन्ही-सी
वो थोड़ी भोली-भाली सी!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें