बदरी छाई रे छाई रे बदरी छाई रे
बड़े दिनों के बाद हम बे बतनों के याद
बदरी आई रे आई रे बदरी आई रे
मैं हूँ तेरा शुक्रगुज़ार मेघा आ जा बारम्बार
मेरी छतरी भी उड़ जाए
कर दो इतनी तेज़ फुहार
मन भीग-भीग मेरा जाए
कर दो इतनी तुम बरसात
पत्थरों के शहर में चले आये हम
बारिशों की तमन्ना भि कैसे करे
सांस घुटने लगी दिन निकलने लगा
राह में गाड़ियों का हैं तांता लगा
आज बरसात हैं रोज़ की बात हैं
हमारे लिए एक समाचार हैं
काली-काली घटा आसमां में दिखी
मन मचलने लगा, पर पर थिरकने लगा.
बड़े दिनों के बाद हम बे बतनों के याद
बदरी आई रे आई रे बदरी आई रे
मैं हूँ तेरा शुक्रगुज़ार मेघा आ जा बारम्बार
मेरी छतरी भी उड़ जाए
कर दो इतनी तेज़ फुहार
मन भीग-भीग मेरा जाए
कर दो इतनी तुम बरसात
पत्थरों के शहर में चले आये हम
बारिशों की तमन्ना भि कैसे करे
सांस घुटने लगी दिन निकलने लगा
राह में गाड़ियों का हैं तांता लगा
आज बरसात हैं रोज़ की बात हैं
हमारे लिए एक समाचार हैं
काली-काली घटा आसमां में दिखी
मन मचलने लगा, पर पर थिरकने लगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें